कुछ महीनों पहले मैंने अपने पापा को बताया कि मैंने इंटरनेट से कुछ पैसे कमाये हैं। पापा ने जब यह बात सुनी तो पहले तो उन्हें इस पर कोई यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर बाद में जब मैंने उन्हें transaction की reciept दिखाई तब जाकर उन्हें मेरी बातों पर कुछ विश्वास हुआ (हालांकि उन्हें अभी भी यह doubt जरूर है कि ये कोई fraud वगैरह हो सकता है)।